शिवपुरी। शहर के माधव चौक स्थित प्रेम स्वीटस पर मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए हेश टैग रोको टोको अभियान की शुरूआत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने की। यह अभियान जिले में आज शाम से शुरू हो गया है। मिष्ठान विक्रेता प्रेम स्वीट्स के संचालक राजेश जैन राजू की अगुवाई में अभियान की शुरुआत मिठाई, फ़ास्ट फूड और रेस्टोरेंट व्यापारी संघ ने मिलकर की। कार्यक्रम के दौरान 1 हजार मास्क फ्री वितरित किये गए। कलक्टर सिंह ने लोगों से इस अभियान में सक्रिय जुड़ाव की अपील की। कलक्टर के साथ एसपी राजेश सिंह चन्देल भी कार्यक्रम में मौजूद थे। दोनों अधिकारी टीम के साथ माधव चौक से प्राइवेट बस स्टैंड फिर चौराहे के आसपास से होते हुए गांधी चौक पहुंचे। इस दौरान व्यवसायियों से अलग अलग कलक्टर ने बात की।
पेट्रोल पंप, फल विक्रेताओं से मिले
कलक्टर ने इस अभियान को महा अभियान बनाने के क्रम में माधव चोक स्थित टोडरमल पम्प के मालिक, कपिल जूस सेंटर के मालिक, रोहित बंसल, रेडीमेड व्यवसाय संघ अध्य्क्ष गौरव खंडेलवाल, कपड़ा व्यवसायी संजय सांखला, बर्तन व्यवसायी मुकेश वसिष्ठ से मुलाकात कर उनसे मास्क लगाने, लगवाने के लिए नो मास्क, नो वैक्सीन के फ्लेक्स अनिवार्य रूप से लगाने और नियम पालन करने को कहा। साथ ही बड़ा आयोजन अपनी अपनी यूनियन और व्यवसाय संघ की तरफ से करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ सीएमएचओ डॉक्टर एएल शर्मा प्रेम स्वीट के संचालक राजेश राकेश जैन, किराना संघ के अध्य्क्ष भरत अग्रवाल, मधुरम स्वीट के संचालक जॉली शिवहरे, गैलेक्सी होटल के मालिक राहुल जैन राजा, सेसई मिस्ठान के संचालक मोहन गुप्ता, ब्रजेश तोमर आदि मौजूद थे।
यमराज बने आकर्षण
मौके पर कुक्कू बेभव कबीर यमराज बने थे। उन्हें देख लोग मास्क लगाने की बात कहते दिखे। कोतवाली टीआई बादाम सिंह, देहात टीआई सुनील खेमरिया, यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी आदि साथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें