शिवपुरी। शहर के एडवोकेट सुरेश धाकड़ ने एक्टर कपिल शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कपिल शर्मा अपने शो के माध्यम से देशवासियों को गलत संदेश दे रहे हैं। जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने के एक सीरियल में अदालत लगाई थी जिसमें शराब पीते हुए दिखाया गया। इस शो में कोई चेतावनी नहीं लगाई थी। इस सीरियल को एडवोकेट धाकड़ ने अपने परिवार के साथ देखा था। उनका यह भी कहना है कि ड्रग्स और नशे के विरुद्ध देश भर में अभियान चल रहा है। इनकी साथी कलाकार भारती पर भी ड्रग्स के आरोप लगे हैं। ऐसे में हैं समाज को गलत दिशा देने का प्रयास कर रहे कपिल शर्मा पर कार्रवाई की जाए। ये दो अर्थी संवाद भी इस्तेमाल करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें