अहमदाबाद-शिवपुरी। अहमदाबाद में सोमवार की रात एक बाइक दुर्घटना में पूर्व सरपंच का पुत्र घायल हो गया जिसे इलाज के लिए वही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सरपंच रवि कमल शिवपुरी जिले के करैरा दिनारा अंतर्गत आने वाले ग्राम थनरा के पूर्व सरपंच रहे हैं। उनका बेटा सचिन शर्मा अहमदाबाद की किसी निजी कंपनी में काम करता है। आज जब वह सफर कर रहा था उसी दौरान उसकी बाइक को किसी वाहन ने सिटी में ही टक्कर मार दी। वह मौके पर घायल हो गया। जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक
जागरूक व्यक्ति हर्ष ने mamakadhamaka.com टीम को फोन पर जानकारी दी। शिवपुरी जिले का पता घायल की जेब से मिलने के बाद जब उसने हमारी टीम को फोन लगाया तो इस बात की जानकारी करैरा के शिक्षक रवि तिवारी के माध्यम से हमने उसके पिता को दी। जो जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया है।केजे क्लॉथ के मालिक ने की मदद
अहमदाबाद में जब सचिन घायल पड़ा था तभी वहां से कपड़ा व्यवसायी हर्ष रावल केजे क्लॉथ निकल रहे थे। उन्होंने आधार कार्ड और मोबाइल के जरिये हमारे संपादक विपिन शुक्ला मामा को फोन किया और सही समय पर जानकारी परिवार तक पहुंची। इस मामले में व्यवसायी की भूमिका सराही जा रही है। बता दें कि रावल ने मौके पर एक डॉक्टर से सचिन का परीक्षण करवाया। बाद में एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। पैटर्न लॉक पर इमरजेंसी में था नम्बर
मोबाइल सुरक्षा की दृष्टि से सचिन ने मोबाइल पैटर्न लॉक कर रखा था लेकिन लॉक करना नही चाहिए। गनीमत ये रही कि इमरजेंसी के तीन नम्बर में एक नम्बर विपिन शुक्ला का भी सेव करने के चलते अहमदाबाद से खबर शिवपुरी मिल गई। इस तरह सभी को किसी करीबी का नम्बर मोबाइल में सेव करना चाहिये।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें