वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' सुर्ख़ियों में
भोपाल। रीवा के महेश्वर घाट पर फिल्माई गई 'ए सूटेबल बॉय' वेब सीरीज में चुंबन सरकार को भी 'बर्दाश्त' नहीं है। फिल्म की शूटिंग महेश्वर घाट पर हुई थी जहाँ विशाल शिव मंदिर स्थित है। हिंदू धर्म की आस्था का प्रमुख केंद्र होने के चलते जब इस फिल्म के चुम्बन दृश्य के दौरान बैकग्राउंड में आरती बजती सुनाई दी तो हंगामा खड़ा हो गया। इसी को लेकर विवाद उपजा है। सबसे पहले बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने रीवा में इसकी शिकायत की थी। उसके बाद कई बीजेपी नेताओं ने कहा था कि यह लव जिहाद को बढ़ावा है। इसके बाद सरकार हरकत में आईऔर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' को
लेकर गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने साफ कर दिया है कि मंदिर में चुंबन सीन बर्दाश्त नहीं है। गृह मंत्री कार्रवाई को लेकर आज अधिकारियों के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। जिसमें निर्णय होगा कि वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक के ऊपर क्या कार्रवाई की जाएगी।
गृह मंत्री डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए ओटीटी प्लेटफॉरम नेटफ्लिक्स के प्रबंधन से जुड़ीं मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय में कुछ भी सूटेबल नहीं है। फिल्म में मंदिर के अंदर ऐसे आपत्तिजनक दृश्य क्यों फिल्माए जाने चाहिए, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। ये गलत है।
इस संबंध में आज गृह और विधि विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई गई है। इसी बैठक में तय करेंगे कि आगे क्या कार्रवाई होगी।
असल बात ये है
फिर बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग महेश्वर घाट पर हुई। महेश्वर में विशाल शिव मंदिर है। हिंदू धर्म के आस्था का यह प्रमुख केंद्र है। फिल्म के चुंबन दृश्य के दौरान बैकग्राउंड में आरती बज रही है। इसी को लेकर विवाद खड़ा हुआ। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री तब्बू हैं।
ये खबर भी जरूरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें