शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट परिसर में स्थित मंदिर प्रांगण में अन्नकूट का आयोजन किया गया ।
जानकारी देते हुए डाईट के वरिष्ठ व्याख्याता आर एस के चौहान ने बताया कि विगत कई वर्षों से डाईट परिसर में अन्नकूट का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेभर से शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते थे, लेकिन इस वर्ष प्रदेश सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए यह आयोजन किया गया। जिसे सफल बनाने में निधि मुले, देवेंद्र शर्मा, मनीष कुमार जैन, गोपाल जैमिनी, मुन्नालाल शर्मा, नीरज मिश्रा, मुकेश आचार्य, महावीर शर्मा, मधुरमिलन भार्गव, दिलीप त्रिवेदी, राजेन्द्र धाकड़, नरेश राठौर सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें