- कोर्ट ने भेजा जेल
- पूर्व नपाध्यक्ष के पुत्र ने दर्ज कराया था केस
- जमीन खरीदने 66 लाख रुपए का चलन से बाहर का चेक देने का है, आरोप
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने नपा के पूर्व उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया था। टीआई बादाम सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ से न्यायालय ने जेल भेज दिया। अब अन्नी की मुश्किल बढ़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि जमीन के एक सौदे के दौरान 66 लाख का चलन से बाहर का चेक आवेदक को देने की शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष के विरुद्ध 26 अक्तुबर को पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। 66 लाख के चेक ओर 25 लाख रुपए नकद देकर 90 लाख रुपए की भूमि की रजिस्ट्री कराने के आरोप के इसी मामले में पुलिस ने आज अन्नी को पकड़ा है।
ये है मामला
नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा उर्फ अन्नी ने वर्ष 2019 में शहर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गणेशीलाल जैन के पुत्र पवन जैन से फतेहपुर के पास एक भूमि का सौदा 90 लाख में किया था। जमीन के बदले शर्मा ने 25 लाख नकद दे दिये और बकाया राशि के लिये चेक पवन जैन को दिए, लेकिन यह चेक बाद में बाउंस हो गए। इस पर पवन जैन ने अनिल शर्मा से रुपये देने कहा तो उसने दिए गये चेक के बदले दूसरे दो चेक दे दिए। बैंक में चेक लगाने पर दोनों चेक चलन से बाहर निकले। आवेदक के अनुसार इसके बाद भी अनिल से राशि देने की कई बार बात की, लेकिन शेष राशि का भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद जैन ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा के विरुद्ध धारा 420 में केस दर्ज कर लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें