Responsive Ad Slot

Latest

latest

नगर की फोरलेन का निर्माण धीमा, लोग परेशान

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
वायपास पर खोदकर छोड़ दी एबी रोड, थम रहे पहिये
शिवपुरी। नगर के बीच से होकर तैयार किए जा रहे फोरलेन के निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही लोगों को परेशानी का सबब बन रही है। नए ग्वालियर वायपास से लेकर सीआरपीएफ तक डबल ओर फोरलेन बनने वाली इस सड़क का काम धीमी गति से चल रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप व्यापारी और नगर के लोग भारी परेशान हैं। सड़क बनाने के लिए ग्वालियर बायपास पर एबी रोड को खोदकर छोड़ दिया गया है। यहाँ नाली का निर्माण किया जाना है लेकिन इस निर्माण के लिए खोदी गई सड़क को खुदा छोड़ दिया है और काम बन्द है, जिसके नतीजे में यहां वाहन रुक-रुक कर चल रहे हैं। अक्सर जाम के हालात बन रहे हैं। एबी रोड को पूरी तरह से खोद दिया गया है और एक किनारे से वाहन निकलने की जगह छोड़ी गई है जिससे एक ही ओर से वाहन जा सकता है। जिसके नतीजे में वाहनों के पहिए थम रहे हैं।  एबी रोड खुदने और लग रहे जाम को लेकर बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रणवीर यादव का कहना है कि सड़क का निर्माण रात के समय करना चाहिए। नियम के अनुसार आधी सड़क खोदकर उसका निर्माण पूरा करने के बाद दूसरे हिस्से को खोदा जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है और सड़क को पूरा खोद दिया गया है, जिसके नतीजे में यहां पर बस जाम में फस रही हैं। 
नाली भी अधूरी
इसके अलावा आसपास के इलाके में जो नाली का निर्माण किया जाना था वह इतनी मंथर गति से हो रहा है कि वहां के निवासी और अन्य दुकानदार परेशान हैं। नाली बनाने के वाबजूद आसपास भराव न होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। व्यवसायी दिलीप जैन ने बताया कि नाली के लिए गहराई तक खुदाई की गई थी। नाली 2 फीट में बन गई लेकिन पास की 4 फीट गहराई में भराव न होने से निकलना मुश्किल हो रहा है। 
इधर शहर में भी लोग परेशान 
बता दें कि नए बायपास से लेकर गुना की ओर सीआरपीएफ तक सड़क का निर्माण होना है इसमें फोरलेन भी शामिल है लेकिन सड़क के निर्माण में काम की धीमी गति परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क को कई जगह पर खोदकर छोड़ दिया गया है और निर्माण ना किया जाकर ऐसे ही छोड़ दिया है। जिसके नतीजे में दिनभर धूल उड़ती रहती है। दुकानदार भारी परेशान हैं। गुना बाईपास से लेकर झांसी चौराहे के पास तक सड़क को बनाने के लिए खोदा फिर गिट्टी और मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिसके नतीजे में यहां दिन भर धूल उड़ती है। ठेकेदार सड़क पर टैंकर से पानी तक नहीं छिड़कता जिससे उड़ने वाली धूल से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के लोगों ने निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि सड़क का निर्माण तरीके से कराया जाए।
आधा अधूरा काम बना आफत
 बता दें कि सड़क निर्माण में ना तो अब तक पूरे पेड़ काटे गए हैं। ना ही बिजली के पोल पूरे लगाए गए हैं। इसके अलावा नाली का निर्माण भी नहीं हुआ है। शहर में कुछ जगह पर नए सिरे से नाली का निर्माण भी होना है। यह भी अब तक नहीं किया गया है जिसके नतीजे में सड़क कब तक बनकर तैयार होगी यह कहना भी मुश्किल है। 
पेड़ का ठेका दे दिया कम का, आरा मशीन पर मिल रहे मुंह मांगे दाम 
सड़क निर्माण के लिए 300 से ज्यादा पेड़ों की बलि दी जाना है लोगों का कहना था कि जिस तरह महाराष्ट्र में पेड़ों को शिफ्ट किया गया था उसी तरह इन पेड़ों को भी काटने की जगह इनको शिफ्ट किया जाना चाहिए था ऐसा नहीं किया जा रहा बल्कि विभाग ने पेड़ काटने के लिए ठेका दिया है, ऐसा लोगों का कहना है। लोगों की माने तो विभाग ने ठेका कम राशि का दिया है जिससे विभाग को तो घाटा हो रहा है लेकिन जिसने ठेका लिया है वह पेड़ों को मुंह मांगे दाम पर आरा मशीनों को बेच रहा है और मोटा मुनाफा कमा रहा है। लोगों ने कलक्टर अक्षय कुमार सिंह से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा है कि सड़क का निर्माण तेज गति से किया जाए रात में सड़क का निर्माण किए जाने से जल्द काम पूरा हो सकेगा।
( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129