शिवपुरी। नगर की जनता जनार्दन के लिहाज से सोमवार का दिन बेहतर रहा। आज एक साथ तीन सेनिटाइज स्टेशन जनता के उपयोग के लिए नगर के व्यस्त इलाकों में कलक्टर अक्षय कुमार और एसपी राजेश चन्देल ने लोकार्पित किये। इनका उपयोग आमजन कोरोना से बचाव के लिए कर सकेंगे।
1 स्टेशन टेकरी पर हुआ लोकार्पित तो 1 गांधी चौक और 1 सोन चिरैया होटल के समीप स्थापित किया गया बता दें कि नगर में 2 हैंड वॉश स्टेशन, रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा समर्पित किये गए। #रोको टोको अभियान में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी ने भी अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए, आज 28 दिसंबर को जनता को समर्पित किये। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि आज रोटरी क्लब की ओर से ग्वालियर वायपास व गाँधी चौक कोर्ट रोड पर एक-एक हैंड वॉश स्टेशन जनता को समर्पित किया गया।
जबकी तीसरा स्टेशन टेकरी पर बदरवास के समाजसेवी रमेश चन्द्र अग्रवाल की तरफ से शिवपुरी नगर के ह्र्दयस्थल टेकरी पर लगाया गया। इन तीनों हैंड वॉश स्टेशन का लोकार्पण कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा किया गया।
धुलवाए हाथ, दिए टिप्स
कलेक्टर अक्षय कुमार ने इस मौके पर आम जनता में से ही कुछ लोगों के हाथ अच्छे से धुलवाए व कोरोना से बचाव हेतु कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने की सलाह दी। रोटरी क्लब द्वारा शहर में कोरोना की रोक थाम हेतु #रोको टोको अभियान में अपना सहयोग देते हुए ये हैंड वॉश स्टेशन आज जनता को समर्पित किये गये है। इस मौके पर रोटरी क्लब शिवपुरी के रोटेरियन डॉ. सुशील वर्मा, नंद किशोर राठी, मुकेश जैन, अजय बिंदल, सर्वेश अरोरा, दुष्यंत गोयल गुड्डू, अमित जैन टिंकल, राजेन्द्र सकलेचा गोलू, लव अग्रवाल, अनुज अग्रवाल की उपस्थिती रही। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्जुन लाल शर्मा, यातायात प्रभारी रणवीर यादव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल, रमेश अग्रवाल बदरवास वाले उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें