
निजी स्कूल संचालकों ने किया फैसला, 'नो फीस, नो प्रमोशन'
शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लॉक शिवपुरी की मीटिंग बरसाना मैरिज गार्डन में संपन्न हुई। शहर के सभी विद्यालयों ने मीटिंग में भाग लिया। जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष जिनेंद्र जैन की अध्यक्षता में मीटिंग आरम्भ हुई। इसमें सभी स्कूल संचालकों ने 'नो फीस, नो प्रमोशन' के निर्णय को सर्वमान्य किया एवं उसे सभी विद्यालयों में लागू करने का संकल्प लिया। विद्यालय के संचालन में आ रही परेशानियों पर विचार विमर्श किया गया एवं प्रशासन शासन अभिभावक स्टाफ के साथ समन्वय बनाने हेतु सभी लोगों ने अपने विचार दिए। संगठन द्वारा किए गए कार्यों का जिला अध्यक्ष द्वारा सभी को बताया गया और नई कार्ययोजना लागू करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। संगठन की मजबूती प्रदान करने के लिए सभी लोगों ने अपने विचार रखें जिसमें महिपाल अरोरा गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं पवन शर्मा गीता पब्लिक स्कूल, मैडम साहनी मॉडर्न स्कूल, धीरज शर्मा स्वामी विवेकानंद स्कूल, शत्रुघ्न तोमर डेली पब्लिक स्कूल, गजेंद्र शिवहरे मदर टेरेसा स्कूल आदि ने अपने विचार मंच से रखे। कार्यक्रम का संचालन रनगढ़ रेनबो हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अशोक रनगढ़ ने किया। समिति के सभी सदस्यों के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सभी संचालकों का धन्यवाद दिया गया। सभी ने शपथ ली कि हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे और एक नए नवभारत का निर्माण करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में शिवपुरी को बहुत ऊंचाइयों तक ले जाएंगे एवं शासन प्रशासन द्वारा अगर कोई निर्णय गलत तरीके से थोपे जाते हैं तो उनका विरोध हम सभी मिलकर करेंगे। अंत में ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा सभी को मीटिंग में उपस्थित होने पर धन्यवाद दिया और उसके बाद सभी लोगों ने एक साथ मिलकर अन्नकुट ग्रहण किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें