शिवपुरी। नगर के विभिन्न जनहित मुद्दों के लिए लड़ते आये जानेमाने एडवोकेट विजय तिवारी ने इस बार तलघर पर प्रहार किया है। पार्किंग के लिए ही बनाये जाने वाले तलघरों में व्यवासायिक गतिविधियों के संचालन को मुद्दा बनाते हुए एडवोकेट तिवारी ने नपा को नोटिस थमाकर 7 दिन में अवैध तलघर तोड़ने ओर हर्जा खर्च बसूलने की बात कही। ऐसा न किया तो वे कोर्ट में एक और जनहित याचिका दायर करेंगे। उन्होंने नोटिस में लिखा कि 2016 में तलघरों को तोड़ने के हाइकोर्ट के आदेश पर नपा ने सिर्फ नोटिस देकर चुप्पी ओढ़ ली। आज तक कुछ नही हुआ। नगर के हर खास एरिया में तलघर बने हैं। अब शादी गृह में तलघर तन गए। सभी तोड़े जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें