बाल बाल बचे परिजन
दमकल बनी तमाशा, पानी भरकर खड़ी रही उजड़ गई दुकान और आशियाना
लाखों का सामान हुआ खाक
शिवपुरी। नगर की धर्मशाला रोड स्थित भैरो बाबा मंदिर के पास स्थित आकाश इलेक्ट्रॉनिक पर बीती रात जबरदस्त आग लग गई। दमकल की नाकामी से राममूर्ति की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में इस कदर आग भड़की की शोले भड़क उठे। आग की लपटों ने इस कदर विकराल रुप ले लिया कि दुकान के ऊपर रह रहा राममूर्ति का परिवार खतरे में आ गया। वह अपने भाई के साथ दुकान के ऊपर ही निवास करते हैं। करीब सबा 3 बजे रात जब आग भड़की तो परिजनों को नसेनी से नीचे उतरना पड़ा। वर्ना गम्भीर हालात में जनहानि पक्की थी। लोगों के अनुसार मौके पर दमकल आई लेकिन पानी होने के बाद भी आग नहीं बुझा सकी। यह पहला मौका नहीं है बल्कि इसके पहले भी यही तस्वीर दोहराई जाती रही है। वायपास से लेकर कहीं भी आग लगी दमकल अपना काम नहीं कर पाती। बीती रात भी दमकल ने आग पर काबू नहीं पाया नतीजे में क्या हाल हुआ यह तस्वीर गवाही दे रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें