शिवपुरी। शिवपुरी झाँसी फोरलेन पर मझेरा के निकट एक वैगन आर कार टायर फटने से वह पलट गई। जिससे उसमें सवार लोगों में से 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस के ईएमटी राजबहादुर ऒर पायलट संजय यादव ने अस्पताल भर्ती करवाया। वेन में कुछ लोग सवार थे जिनमें से 2 लोग विष्णु शंकर 27 पुत्र गणेश शंकर व करुणा 26 पुत्र जयदीप घायल हुए हैं। यह सभी लोग यूपी से मुम्बई जा रहे थे। तभी अचानक वेन का टायर फटने से वह पलट गई। गनीमत यह रही कि अन्य महिलाओं व बच्चो को चोट नहीं आई। जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें