शिवपुरी। शिवपुरी झाँसी फोरलेन स्थित अमोलपठा के ग्राम राजगढ़ में एक मगरमच्छ कुए में दिखाई देने पर हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने वन टीम को सूचित किया तो नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। वन टीम के सदस्य दाताराम आर्य और नरेंद्र झा 12 बजे ग्राम पहुंचे तो कुए को 4 पम्प चलाकर 4 घण्टे में पानी खाली कराया। आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शोरशराबे के बीच दाताराम व नरेंद्र दोनों कुए खाली होने पर रस्सी लेकर अंदर उतरे। 4 फीट केे मगरमच्छ को रस्सी से बांधा फिर ऊपर आने के बाद मगरमच्छ को बाहर निकाला। बाद में उसे सिंध नदी में छोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें