Responsive Ad Slot

Latest

latest

बॉक्सिंग इंस्ट्रक्टर बने शिवपुरी के 4 खिलाड़ी

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। जिले की डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी के चार मुईथाई बॉक्सिंग खिलाड़ी मुईथाई बॉक्सिंग इंस्ट्रक्टर चुने गए। जिला शिवपुरी मुईथाई संघ की महासचिव रंजना देवी डांडे ने बताया कि 27 से 30 नवंबर के बीच इंदौर में मुईथाई बॉक्सिंग इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश मुईथाई संघ ने इंदौर में इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया। मध्य प्रदेश मुईथाई संघ के अध्यक्ष आशुतोष ददायची सर एवं मुख्य अतिथि के रूप में मुईथाई संघ के नेशनल कोच बालकृष्ण सेट्टी, असिस्टेंट नेशनल कोच नावेद,  फिल्मी ऐक्टर अली हसन और भारतीय कराटे टीम के कोच सिहान जय देव शर्मा मौजूद थे।       
 जिन खिलाड़ियों को इंस्ट्रक्टर चुना गया उनमें कुलदीप शाक्य, पारस शिवहरे, आर्यमन सिंह धाकड़, हैप्पी डेज स्कूल शिवपुरी, अरुण रजक एक्सीलेंस स्कूल क्र. 1 शामिल है। जिला शिवपुरी मुईथाई के कोच हितेंद्र सिंह डांडे ने इन मुईथाई बॉक्सिंग इंस्ट्रक्टर खिलाड़ियों को बधाई दी। फिजीकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवाना, स्पोर्ट ऑफिसर सलामत खान, शकील खान, जिला युवा कराटे संघ शिवपुरी के कुलदीप डांडे, दीपक श्रीवास, वरुण झा, राज राठौर, निफहत परवीन, सचिन अग्रवाल एवं अन्य शहर वासियों ने बधाइयां दी। जिला खेल अधिकारी शिवपुरी एमके धोलपुरी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं बधाइयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129