- मड़ीखेड़ा की सप्लाई बंद
- चांदपाटे की सप्लाई बंद
- जनता बून्द बून्द को मोहताज
- पानी की टंकी खाली, कैसे हो सप्लाई
शिवपुरी। शहर के मध्य स्थित राठौर मोहल्ला छावनी में पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। 8 से 10 दिन हुए तब से पानी नहीं आया। इसकी शिकायत एक बार नहीं कम से कम 5 से 10 बार 181 पर कर दी गई है लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। चाँदपाठा की सप्लाई यहां बन्द कर दी गई है और केवल मड़ीखेड़ा के पानी का ही पानी दिया जाता है। जो नही दिया जा रहा लोगों को इसका इंतजार रहता है तब कई दिन में एकाध बार पानी आता है। पानी नहीं आ रहा जिसे लेकर लोगों का कहना है की अगर मड़ीखेड़ा की लाइन से ही पानी मिलेगा तो 8 दिन 10 दिन में नहीं नियमित पानी की सप्लाई की जावे। इस इलाके में इसके पहले चांदपाटे से ही पानी सप्लाई किया जाता था लेकिन अब चांदपाठा और पानी की टंकी को भरना बंद करके केवल मड़ीखेड़ा पर निर्भर कर दिया है जिससे मोहल्ले वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का ये भी आरोप है कि जो पैसे देते हैं उन्हीं को पानी की सप्लाई करते हैं और बाकी किसी को पानी नहीं है कह देते हैं। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जबकि एक सप्लाई बंद हो तो दूसरी व्यवस्था से लोगों की प्यास को बुझाया जाए।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें