- रक्षा की पहली दीवार से है देश सुरक्षित: कु.शिवानी राठौर
शिवपुरी। 'सीमा सुरक्षा बल' स्थापना दिवस पर सरहद की रखवाली करने वाले माँ भारती के सभी वीर सपूतों का कोटि-कोटि अभिनन्दन करते हुए कु. शिवानी राठौर जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस शिवपुरी कहती हैं कि सीमा सुरक्षा बल ( BSF) भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है एवम विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है। जिसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था। इसकी जिम्मेदारी शांति के समय के दौरान भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है।इस समय बीएसएफ की 188 बटालियन है और यह 6,385.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है जो कि पवित्र, दुर्गम रेगिस्तानों, नदी-घाटियों और हिमाच्छादित प्रदेशों तक फैली है। सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में सुरक्षा बोध को विकसित करने की जिम्मेदारी भी बीएसएफ को दी गई है। इसके अलावा सीमा पर होने वाले अपराधों जैसे तस्करी, घुसपैठ और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने की जवाबदेही भी इस पर है। भारत देश युवाओं का देश है युवाओं को गौरवान्वित बेहतर भविष्य बनाने के लिए तथा राष्ट्र सेवा करने के लिए सीमा सुरक्षा बल से जुड़ना चाहिए, जिससे कि हम एक सम्मानजनक रोजगार प्राप्ति के साथ-साथ देश की सेवा भी कर सकते हैं।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें