शिवपुरी। नगर के कमलागंज इलाके में स्थित एक कपड़े के शो रूम पर आए 3 युवक 58 हजार का माल ले गए। युवक आये। कपड़े देखे। पैक कराए। 58 हजार जब कर्मचारियों ने मांगे तो बोले तेरे मालिक से रुपये लेने हैं। कहना रवि आया था और कपड़े लेकर निकल लिये। मौके पर टीआई बादाम सिंह व अन्य टीम पहुंच गई थी जो पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में जो अपडेट सामने आ रहा है उसके अनुसार युवक शो रूम के अंदर करीब ढाई घण्टे रहे। चेहरे खुले हुए थे। फिर 58 हजार का माल ले जाने की बात दुकानदार ने कही। एसडीओपी सुधीर कुशवाह ने बताया कि दुकान के सीसीटीवी बन्द थे। लेकिन रास्ते मे युवक कार्टून के साथ जाते दिखाई दिए हैं। सामान ढाई घण्टे तक शो रूम में लेते रहे। मालिक से उधार रुपये वापिस लेने की बात कही। फिर सामान लेकर गए। हालांकि पुलिस कट्टा दिखाने की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी। एसपी राजेश चन्देल ने कहा की पहली नजर में मामला आपसी लेनदेन का लग रहा है। लेकिन जिस तरह का कृत्य किया गया यह ठीक नहीं इसलिये पुलिस हर एंगिल से पड़ताल कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें