भोपाल-शिवपुरी। जिले में व्यापार उद्योग स्थापना के बाद मिलने वाली लेकिन 2 साल से अटकी सब्सिडी मिलने के आसार बढ़ गए हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल से प्रदेश के उद्योग मंत्री अरविंद सखलेचा की आज हुई वार्ता के बाद इस बात के आसार बढ़ गए हैं। मंत्री से अग्रवाल ने पत्र लिखकर जवाब चाहा था कि जिले में जिला उधोग केंद्र के माध्यम से उद्योग तो स्थापित किये जा रहे हैं लेकिन 2 सालों में लगे उद्योगों को दी जाने वाली सब्सिडी अटकी हुई है। इसके जवाब में मंत्री सखलेचा से अग्रवाल की फोन पर हुई विस्तृत चर्चा में यह साफ हो गया की सब्सिडी जल्द मिलेगी। मंत्री ने कहा कि हमने धीरे धीरे राशि भेजनी शुरू कर दी है। साथ ही सरकार उद्योग व्यापार की नई नीति भी बनाने जा रही है। जिसका लाभ व्यापारियों को मिल सकेगा।
जिले में उद्योग के लिए बनेगी मंत्री सिंधिया के साथ योजना
जिले में उद्योगों के विकास व स्थापना को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के बेनरतले योजना प्रस्तावित है। जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ उद्योग मंत्री सखलेचा को भी आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो जिले के लिए यह एक अच्छी खबर होगी।
चैंबर की भूमिका सराहनीय
बता दें कि चैंबर ऑफ कॉमर्स शिवपुरी के सचिव विष्णु अग्रवाल लंबे समय से जिले के उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील रहे हैं। फिर चाहे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया हों या मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया दोनों के समन्वय से उन्होंने यहां के व्यापार के लिए सतत प्रयास किये। रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में सुधार और विकास को लेकर भी अग्रवाल ने सदैव प्रयास किये हैं। आज भी व्यापारिक हित में उनकी चर्चा उपयोगी मानी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें