Responsive Ad Slot

Latest

latest

किसान बन्धु खुलकर करें कृषि विधेयकों का समर्थन : सुरेन्द्र शर्मा

रविवार, 13 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

किसानों को व्यापारी, उद्योगपति और निर्यातक बनाने में सक्षम हैं नये विधेयक एमएसपी के बजाय कृषि उत्पाद तैयार कर एमआरपी पर बेचें किसान
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने नवीन कृषि विधेयकों को किसानों की तकदीर बदलने वाला बताया है उन्होंने कहा कि इससे किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के भरोसे रहने के बजाय स्वयं अपनी कृषि उपज के उत्पाद तैयार कर उन्हें एमआरपी पर बेच सकेंगे। सुरेन्द्र शर्मा ने  किसानों से आह्वान किया है कि वे खुलकर कृषि विधयेकों का समर्थन करें। किसी के बहकावे में न आयें। उन्होंने कहा कि जिन्हें किसानों की आर्थिक खुशहाली से कष्ट हो रहा है वे किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। सुरेन्द्र शर्मा ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति का मालिकाना हक दिया है, किसान अब अपने गांव के घरों पर भी लोन लेकर उद्योग लगा सकते हैं, ग्रेडिंग से लेकर अन्य कृषि उत्पाद तैयार कर और उसका अधिकतम खुदरा मूल्य तय कर बेच सकते हैं। भाजपा नेता  ने कहा कि नये कृषि बिल किसानों को व्यापारी, उद्योगपति, निर्यातक बनने का अवसर दे रहे हैं जिससे बिचौलियों को हटाकर कृषि का अधिकतम लाभ किसानों को मिलेगा। सुरेन्द्र शर्मा  ने उदाहरण देते हुए कहा कि किसान आलू और टमाटर उगाकर उन्हें चार रूपये किलो में बेच देते हैं, व्यापारी उनकी ग्रेडिंग कर चालीस रुपये किलो कमाता है, इसके बाद बी ग्रेड, सी ग्रेड की उपज के आलू के चिप्स और सॉस बनाकर पचास गुना तक ज्यादा कीमत में बेच कर मुनाफा कमाता है।
सुरेन्द्र शर्मा ने किसानों से आव्हान करते हुए कहा कि वे किसी बहकावे में न आएं और कृषि बिलों का खुलकर समर्थन करें और प्रधानमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाएं कि नये कृषि कानून को शीघ्र अमल में लाया जाए। 
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि विपक्षी दल और बिचौलिए किसानों को समृद्ध होते नहीं देखना चाहते, इसलिये भ्रम फैलाकर किसानों को आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं लेकिन किसानों को अपनी भावी पीढ़ी की आर्थिक सुरक्षा के लिए कृषि कानून का समर्थन करना चाहिए, यह कृषि कानून किसानों की दशा और दिशा बदलने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गाँव-ग़रीब औऱ किसान की सरकार है,यह सरकार सदैव देश हित मे फैसले लेते आई है और लेती रहेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और नियत दोनों पर देश की जनता को विश्वास है यही कारण है आज देश मे सर्वत्र भाजपा और मोदी जी की विजयपताका लहरा रही है।
भृम फैलाकर वाह वाही लूटने की काँग्रेस की नीति को जनता जान चुकी है और अब वह काँग्रेस के झाँसे में आने वाली नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129