शिवपुरी। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के अनुसार वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा जो समय-समय पर निर्देश दिए जा रहे हैं उसके अनुसार युवाओं पर भरोसा कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण रणनीति हो सकती है. यदि इस समीकरण को ध्यान में रखा जाता है तो नगरपालिका चुनाव काफी महत्वपूर्ण हो जाता है और ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी नगर पालिका चुनाव में युवा एवं योग्य उम्मीदवारों को अपना प्रतिनिधि बनाकर चुनाव मैदान में उतार सकती है. अब देखने वाली बात यह है कि वरिष्ठ नेतृत्व की मंशा अनुसार पार्टी उस विचारधारा पर कार्य करती है या नहीं. यदि कांग्रेस पार्टी विचारधारा में परिवर्तन के आधार पर कार्य करती है तो यह परिवर्तन एक ऐतिहासिक परिवर्तन होगा. जिसमें ऐसे योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो स्वयं की निर्णय क्षमता, बुद्धि विवेक के आधार पर फैसले लेंगे ना कि रबर स्टांप की तरह उनके पति कार्य करेंगे. ऐसा नगर के लोगों का कहना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें