- ट्वीट कर हमले पर जाहिर किया रोष
शिवपुरी। जिले के जानेमाने बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने आलाकमान से कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आज हुए हमले पर रोष जाहिर कर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश जी विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिस प्रकार से बंगाल में भाजपा का जनाधार बढ़ाया है उससे आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनना सुनिश्चित है।
बंगाल में भाजपा की सरकार बनने से न केवल तृणमूल का राजनैतिक अस्तित्व समाप्त होगा बल्कि बांग्ला देशी घुसपैठियों नकली नोटों के सौदागर ड्रग्स के सप्लायर गौ तस्कर सभी का बंगाल से सफ़ाया होना सुनिश्चित है यही कारण है कि पहले कैलाश जी पर 20 से अधिक प्रकरण दर्ज करवाये गये और अब उनके ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं मुर्शिदाबाद में मुस्लिम गुंडों ने जिस ढंग से उनकी गाड़ी को घेरा था उस दिन भी कुछ अप्रिय हो सकता था और आज भी बाबा महाकाल की कृपा रही कैलाश जी सुरक्षित हैं।
मेरा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से आग्रह है कि श्री कैलाश जी विजयवर्गीय की सुरक्षा की समीक्षा कर उन्हें z+(जेड प्लस) सुरक्षा प्रदान की जाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें