शिवपुरी। शिक्षक वृंदावन शर्मा आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी जिला शिक्षाधिकारी अजय कटियार को न्यायालय से जेल भेज दिया। 6 महीने से फरार कटियार 2 हजार का इनामी था जिसने आज न्यायालय में सरैंडर कर दिया। बता दें कि बीते जून के अंतिम सप्ताह में शिक्षा विभाग के लिपिक वृद्धावन शर्मा ने बांकडे मंदिर के पास जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक ने 4 पेज का एक सुसाइड नोट छोडा था। जिसमें शिक्षा विभाग के डीईओ अजय कटियार, बाबू सचिन अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता पर आत्महत्या उत्प्ररेण का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट पुलिस ने राईटिंग मिलान के लिए भोपाल भेजा था। ततपश्चात देहात थाना पुलिस ने डीइओ अजय कटियार सहित बाबू सचिन अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता को आरोपी बनाया था। डीईओ अजय कटियार इस मामले में अग्रिम जमानत लेने का प्रयास कर रहे थे लेकिन नहीं मिली। तब आज अजय डीईओ अजय कटियार ने प्रथम व्यवाहर न्यायाधीश पंकज कुमार वंशकार के न्यायालय में सरैडंर किया। जहां डीईओ ने अपने वकील के माध्यम से जमानत के लिए याचिका लगाई। डीईओ को जमानत नहीं मिली और जेल भेज दिया। इसके पहले देहात पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने रिमांड मांगी जो नहीं मिली। इधर दोनों बाबू के सरेंडर की चर्चा चल निकली है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें