शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना अंतर्गत आज चीलौद क्षेत्र में बिजली कंपनी की टीम पर बच्चों ने पथराव कर दिया। हमला तब किया गया जब बिजली कम्पनी की टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची। अधिकारियों के अनुसार इसी दौरान श्रीनगर काश्मीर की तर्ज पर 40 से 50 बच्चों ने कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों का पथराव कर दिया।
लेकिन बिजली कंपनी की टीम ने साहस दिखाते हुए यहां बिजली चोरी के लिए डाले गए तार जप्त कर लिया और 28 मीटर भी कब्जे में ले लिए हैं। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक अंकित गुप्ता, प्रबंधक जेएम श्रीवास्तव और सहायक प्रबंधक रवि सोनी के साथ आज दो टीम शहरी क्षेत्र में बिजली की चोरी और हीटर जब्त करने निकली थी। सबसे पहले टीम प्रजापति मोहल्ला कमलागंज इलाके में पहुंची। यहां कार्रवाई करते हुए 20 से ज्यादा हीटर जब्त किए और तार भी जब्त किये। इसके बाद टीम संवेदनशील क्षेत्र चीलौद पहुंची। यहां कार्रवाई से रोकने के लिए 40 से 50 की संख्या में 5 से 10 साल उम्र के बच्चों ने हाथों में पत्थर लेकर टीम के ऊपर हमला बोल दिया। 20 से ज्यादा संख्या में पहुंची टीम के सदस्यों ने साहस का परिचय देते हुए बिना डरे कार्रवाई को अंजाम दिया और घरों में छापामारी करने के बाद चोरी के लिए डाली गए तार और हीटर जब्त किए हैं। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए हर कदम उठाया जाएगा और शहर के प्रत्येक क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध बिजली अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग तत्काल प्रभाव से बिजली की चोरी बंद कर दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें