Responsive Ad Slot

Latest

latest

थीम रोड के काम में तेजी के लिए रात में भी काम कराएं: मंत्री सिंधिया

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
- मंत्री सिंधिया ने विकास कार्यों का भी किया निरीक्षण
- अलग अलग हिस्सों में जाकर देखी काम की प्रगति
- कहा कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
शिवपुरी। बातें कम, काम ज्यादा शैली में यकीन रखने वालीं खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज शिवपुरी जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आई हुई हैं। बदरवास होते हुए शिवपुरी पहुंचीं मंत्री सिंधिया ने गुरुवार को कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। पिछले सप्ताह अपने शिवपुरी भ्रमण के दौरान उन्होंने शहर में सीसी रोड सहित अन्य विकास कार्यों का जो भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया था। गुरुवार को भ्रमण के दौरान उन्होंने इन विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश चंदेल, डीएफओ लवित भारती
 उनके साथ रहे। 
इसी दौरान जब मंत्री सिंधिया ने थीम रोड का निरीक्षण किया तो जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रोड के दोनों ओर से काम शुरू करें और काम में तेजी लाने के लिए रात में भी काम कराएं। थीम रोड के निर्माण में अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
थीम रोड पर रास्ते में गहरा गड्डा देखकर तुरंत भराव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे मार्ग से गुजरने वाले लोगों को समस्या होगी और कोई दुर्घटना हो सकती है। इसलिए आज ही भराव किया जाए। 
साइन बोर्ड लगाएं
उन्होंने निर्देश दिए कि रोड पर बड़े साइज के साइन बोर्ड लगाएं जिससे आमजन को जानकारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मार्ग में जहां कहीं विद्युत विभाग द्वारा पोल शिफ्टिंग का काम होना है उसे जल्द कराकर काम पूरा करें। उन्होंने गुना बायपास से थीम रोड एरिया, कमलागंज तक निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति देखी।
हवाई पट्टी सड़क जल्द बनाओ
 झांसी तिराहे से हवाई पट्टी रोड का भी उन्होंने निरीक्षण किया और कहा कि निर्माण जल्द पूरा किया जाए। 
सड़क साफ कराइये सीएमओ
साथ ही नगरपालिका सीएमओ गोविंद भार्गव को निर्देश दिए कि शहर की सड़कों की नियमित सफाई कराएं। सड़कों पर गंदगी नहीं होना चाहिए।
-
नवग्रह मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर भी गईं
शहर का भ्रमण करते हुए उन्होंने निर्माणाधीन नवग्रह मंदिर एवं सत्यनारायण मंदिर के निर्माण कार्य को देखा। यह जल्द ही पूरा किया जाएगा। यहाँ पीएचई द्वारा सीवर लाइन का काम किया जा रहा है, जिसके चलते पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। मंत्री सिंधिया ने मौके पर ही पीएचई और नगरपालिका सीएमओ को पाइपलाइन ठीक कराने के निर्देश दिए।
-
कलक्ट्रेट में ली बैठक
मंत्री सिंधिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों के साथ चर्चा  की। इस दौरान सभी ने # रोकोटोको अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की शपथ ली। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश चंदेल, डीएफओ लवित भारती, एसडीएम अरविंद बाजपेयी, सीएमओ नगरपालिका सहित अधिकारी मौजूद थे। 
-
ऑनलाइन परीक्षा को लेकर मिले विद्यार्थी
इधर नगर में जारी स्टेनोग्राफी की मुख्य ऑनलाइन परीक्षा में सेटअप की गड़बड़ी से देरी होने को लेकर विद्यार्थी मंत्री से मिले। जिस पर उन्होंने आईटीआई के प्राचार्य को निर्देश दिए।
-
विवाह समारोह में हुईं शामिल
 आज बदरवास में सुरेश सोनी, राधेश्याम बंसल पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के यहां शुभ विवाह कार्यक्रमो में सम्मलित होकर वर वधु को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। इधर नगर  शिवपुरी में पूर्व विधायक पोहरी प्रहलाद भारती के बेटे की शादी में सम्मलित हुई।
 -
क्रांतिगाथा कार्यालय का किया शुभारंभ
 मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा शिवपुरी प्रवास के दौरान स्थानीय नाई की बगिया में क्रांतिगाथा न्यूज जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया। संपादक केबी शर्मा लालू द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। मंत्री सिंधिया ने कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया, क्रांतिगाता समाचार पत्र के सहयोगी राजकुमार शर्मा, किरण शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री सिंधिया का स्वागत किया गया। क्रांतिगाथा समाचार पत्र के बारे में विस्तृत जानकारी लालू शर्मा द्वारा दी गई। सिंधिया ने कहा कि आज के इस बदलते युग में क्रांतिगाथा क्रांति युग की  इबारत लिखेगा। मंत्री ने लैपटॉप पर उंगलियां चलाकर क्रांतिगाता बेबपोर्टल की लिंक को  खोला और अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाऐं दी। क्रांतिगाथा परिवार द्वारा मंत्री का आगमन को लेकर आभार प्रकट किया गया।
-
जताया शोक
समाजसेवी प्रमोद गर्ग  के निधन पर उनके शिवपुरी निवास पर पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129