शिवपुरी। नगर की तारकेश्वरी कॉलोनी गुरुद्वारा स्थित भूमि केयर शॉप पर मंगलवार की शाम एसपी राजेश सिंह चन्देल पहुंचे। यहां 0 से 5 साल तक के बच्चों से सम्बद्ध सभी सामान एक छत के नीचे मिलता है। एक से बढ़कर एक वैरायटी भी मौजूद है। ये देखकर एसपी ने कहा फंटास्टिक और संचालक संजीव चौहान एवं गायत्री चौहान एवं रवि चौहान को इस तरह की अभिनव शॉप शहर में ओपन करने पर बधाई दी। दरअसल नवरात्रि में ये शॉप ओपन हुई थी।
बच्चों के ब्रश, दूध की बोतल, प्लास्टिक एवं कांच की बोतल, टॉयज, अंडर गारमेंट्स कलरफुल बनियान, पानी की बोतल, बच्चों की बेबी वाइप्स कॉस्मेटिक, तीतर, नेल कटर, मिनी जूसर, गरम कंबल, हैंग की सॉक्स, गरम जैकेट, गरम टीशर्ट, हाथों के क्लब्स, गरम इनर, पेंट, फैंसी कपड़े, नाइट सूट, फैंसी जूते आदि मिलते हैं।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें