Responsive Ad Slot

Latest

latest

टोडरमल पम्प पर पैट्रोल की मात्रा कम निकलने को लेकर हंगामा, बाइक का टैंक तक खुलवा डाला मालिक ने

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में पेट्रोल पम्पों पर उपभोक्ताओं के साथ गड़बड़ी की शिकायत अक्सर सामने आती रही हैं। इस बीच आज माधव चौक चौराहा
स्थित टोडरमल पंप पर कम मात्रा में पेट्रोल देने का आरोप जब एक उपभोक्ता ने लगाया तो खासा हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। यहां तक कि जब बाइक में डाले गए पैट्रोल की मात्रा कम निकली तो पम्प मालिक ने बाइक का टैंक तक खुलवा डाला। ग्राहक ने बताया कि तब  भी पेट्रोल की मात्रा कम ही निकली। जिसके बाद उसने नापतोल विभाग के अधिकारी से शिकायत की बात कही। 
जानकारी के अनुसार पैट्रोल पंपों पर उपभोक्ता की नजरों के सामने ही गड़बड़ी की जा रही है। एक तरफ लगातार पैट्रोल के दाम बढने से उपभोक्ता परेशान हैं तो दूसरी तरफ पैट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं के साथ पैट्रोल डालने पर धांधली की जा रही है। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी के माधव चौक पर स्थित टोडरमल पैट्रोल पंप पर आज सामने आया जब उपभोक्ता रिषभ जैन ने अपनी बाइक में 100 रूपय का पैट्रोल डलवाया। रिषभ जैन को कम पैट्रोल डाले जाने का शक हुआ तो ग्राहक रिषभ जैन द्वारा मोके पर ही बाइक से पैट्रोल निकलवा कर नापा गया। जिसमें आधा लीटर ही पैट्रोल निकला। 
इस दौरान पैट्रोल पंप संचालक भी मौके पर  मौजूद था जिसके द्वारा बाइक की पैट्रोल टंकी को भी निकलवाया गया पर टंकी से पैट्रोल नहीं निकला। इस दौरान पैट्रोल पंप पर भीड़ जमा हो गई। वहीं उपभोक्ता रिषभ जैन ने पैट्रोल पर काम करने वाले कर्मचारियों और पंप संचालक पर लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए नापतोल विभाग में शिकायत करने की बात कही है। रिषभ जैन पीड़ित उपभोक्ता ने कहा कि आज क्रिसमस होने के चलते सरकारी छुट्टी थी इस दौरान नापतोल विभाग बंद था और अधिकारी से फोन पर संपर्क भी नहीं हो सका। वह कल शिकायत दर्ज कराएगा। 
यह बोले टोडरमल पम्प के संचालक
हमारे पम्प पर सही माप से पेट्रोल दिया जाता है। कोई भी उपभोक्ता कभी भी चैक  कर सकता है। मास्टर मेजर प्रत्येक पम्प पर मौजूद रहता है कोई भी ग्राहक किसी भी पम्प पर चेक कर सकता है। फिर व्यवसाय ऑनलाइन हो रहा है। आज जिस रिषभ जैन ने 100 का पैट्रोल लिया वह कम नहीं था। बाइक में 5, 10 ग्राम तो चिपक जाता है। फिर ग्राहक को हमने 100 का पेट्रोल अपनी तरफ से भी दिया। उसने शिकायत की वह निराधार है। 
मुकेश जैन, संचालक टोडरमल पेट्रोल पंप शिवपुरी

( Hide )
  1. शहर के सभी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कम ही दिया जाता है ,लेकिन गांधी पम्प झांसी तिराहे पर जब मैं पेट्रोल भरवाता हु तो पूरा मिलता है वहीं टोडरमल के पम्प पर उतने ही रुपये का पैट्रोल डलवाने पर उसकी मात्रा कम निकलती है ,अन्य पेट्रोल पम्प की तुलना में गांधी पेट्रोल पम्प अधिक बेहतर है ,लोग स्वयं भी चेक कर सकते हैं ,

    जवाब देंहटाएं
  2. शहर के सभी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कम ही दिया जाता है ,लेकिन गांधी पम्प झांसी तिराहे पर जब मैं पेट्रोल भरवाता हु तो पूरा मिलता है वहीं टोडरमल के पम्प पर उतने ही रुपये का पैट्रोल डलवाने पर उसकी मात्रा कम निकलती है ,अन्य पेट्रोल पम्प की तुलना में गांधी पेट्रोल पम्प अधिक बेहतर है ,लोग स्वयं भी चेक कर सकते हैं ,

    जवाब देंहटाएं
  3. I agree with above complaint, my experience is also same, some action must be taken by responsible athaurity.

    जवाब देंहटाएं
  4. सब कुछ नाप तोल बिभाग की मिली भगत से कोई भी पेट्रोल पम्प ईमानदार नहीं

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129