Responsive Ad Slot

Latest

latest

रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, समोसा, कचोरी, पान सिर्फ घर ले जा सकेंगे, थूकने पर भी रोक

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। कलक्टर अक्षय कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई। एक साथ कई बड़े निर्णय लिए गए। बैठक में समूह के सदस्यों ने कहा कि जिले में बाजार खुलने का समय कम किया जाना चाहिए और रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन होना चाहिए। पहला बड़ा निर्णय कोरोना पर काबू के लिए बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से लिया गया कि रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा जिसमें मेडिकल, दूध आदि अत्यावश्यक सेवाओं को ही खुला रखा जाएगा।
चाट ठेलों पर लगाएं पोस्टर, भीड़भाड़ न करें घर ले जाना होगें
बैठक में गुटखा, पान एवं चाट ठेले आदि से संबंधित एसोसिएशन सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक में यह निर्णय  लिया गया कि चाट, समोसा, पान आदि के ठेले अथवा दुकानों पर भीड़ भाड़ ना हो इसलिए सामान घर के लिए पैक करके दिया जाये और पोस्टर चस्पा करें जिससे लोगों तक जानकारी पहुंचे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि सभी इसका पालन करें, उल्लंघन करने पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
मेला आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी 
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोई भी व्यापारिक, धार्मिक मेले का आयोजन नहीं किया जाए। किसी भी मेला आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी और पूर्व में जो अनुमति दी गई हैं उनमें भी टीम द्वारा निरीक्षण कर यह देखा जाए कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं।
थाने स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देश
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि विवाह समारोह के दौरान भी कोरोना से सुरक्षा का ध्यान रखें निर्धारित समय के बाद रात में डीजे नहीं बजना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि थाना स्तर पर मैरिज गार्डन संचालक एवं डीजे वालों के साथ बैठक कर निर्देश दिए जाएं।
शहर के प्रमुख स्थानों पर लगेंगे सैनिटाइजेशन चेंबर 
 सभी के सहयोग से शहर के कुछ स्थानों को चिन्हित कर सैनिटाइजेशन चेंबर बनाए जाएंगे जिसमें सैनिटाइजर, साबुन पानी की व्यवस्था होगी। इसमें शहर के कुछ सार्वजनिक स्थान जैसे टेकरी बाजार, अस्पताल चौराहा, झांसी तिराहा, गांधी चौक, गुरुद्वारा आदि स्थानों पर यह सैनिटाइजेशन चेंबर लगाए जाएंगे।
ओवरलोड वाहनों की चैकिंग के निर्देश 
बैठक में उपस्थित यातायात प्रभारी को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री ना बैठें। यह कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है। इसलिए यातायात एवं परिवहन विभाग की टीम वाहनों की चेकिंग करें और ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही करें।
रोको टोको के तहत ली गई शपथ
 क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को रोको टोको अभियान के तहत कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बरतने एवं जागरूकता के लिए शपथ दिलाई और कहा कि सभी इस अभियान में भागीदारी करें। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होनें कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक सावधानी रखना जरूरी है। आगामी माह मार्च तक वैक्सीन आने की संभावना है लेकिन जब तक वैक्सीन नहीं तब तक सावधानी रखना बहुत आवश्यक है। कोरोना महामारी के चलते जिले की व्यवस्थाओं को लेकर यह क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कई बिंदुओं पर समूह के सदस्यों से चर्चा की गई और सभी की सहमति से प्रस्ताव लिए गए।  जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के अधिक केस सामने आते हैं वहां मोबाइल टीम के माध्यम से उसी क्षेत्र में सैंपलिंग की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीएम अरविंद बाजपेई, यातायात प्रभारी रणवीर यादव, चेम्बर सचिव विष्णु अग्रवाल, बादरवास के व्यवसायी रमेश चंद अग्रवाल, पत्रकार आलोक इन्दोरिया, पत्रकार विपिन शुक्ला, फरमान अली, समीर गांधी, रविंदर बतरा, संजय सांखला, गोरब खंडेलवाल, डॉक्टर सीपी गोयल, नपा सीएमओ गोविंद भार्गव, पीआरओ प्रियंका शर्मा, सोनी, मोनू शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य उपस्थित थे।

( Hide )
  1. बडे शहरोंमें, जहाँ नये केसभी काफी बढ रहे हैं, नाइट कर्फ्यू वापस ले लिया गया है और शिवपुरीमें रविवारीय लॉकडाउन?

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129