गोवा में हुई आल इंडिया चैंपियनशिप में शिवपुरी के मुक्केबाजो ने जीते गोल्ड मैडल
शिवपुरी। शिवपुरी के मुक्केबाजो ने गोआ में आयोजित ऑल इंडिया चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर शिवपुरी का नाम रोसन किया जिसमें मानवेन्द्र चौहान गोल्ड बॉक्सिंग , विवेक धाकड़ गोल्ड किकबॉक्सिंग , मोहित शर्मा गोल्ड कुस्ती , हिमेश झा सिल्वर बॉक्सिंग , नानक करोसिया सिल्वर बॉक्सिंग , संदीप रावत सिल्वर कुस्ती , नितिन रावत सिंहनिवास सिल्वर किकबॉक्सिंग ये सब खिलाड़ी शिवपुरी के वीरा फाइट क्लब में कोच मास्टर बलवीर रावत द्वारा सालो से ट्रेनिंग ले रहे हैं और अब अपने राज्य का नाम रोसन कर रहे हैं । जिसका परिणाम यह हैं कि इस प्रतियोगिता गोल्ड जितने बाले खिलाडी थाईलैंड में होने बाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का नाम रोसन करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें