शिवपुरी। कभी कभी किसी की कमी उसके जाने के बाद समझ आती है। यातायात प्रभारी रणवीर यादव भी उन्हीं में शुमार निकले। अपनी खास कार्यशैली के चलते नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के बाद जब उन्हें निवाड़ी भेज दिया तो उनकी कमी खलती रही। हालांकि नीतू अवस्थी ने भी भरसक प्रयास कर व्यवस्था को बनाये रखा लेकिन सिंघम रणवीर रिटर्न से जैसी उम्मीद थी वैसा आज से नजर आने लगा है। कोर्ट रोड को हाथठेला मुक्त करने वाले रणवीर ने उसे आज फिर व्यवस्थित कराया। पार्किंग उनके टारगेट पर रही। नतीजे में कोर्ट रोड क्लीन दिखी।
-
गांधी चौक पर पटवा गिरी पर तिरछी नजर
नगर में व्यवस्थित यातायात रखने के निर्देश उन्हें एसपी राजेश सिंह चंदेल के साथ कलक्टर अक्षय सिंह ने दिए हैं। इसी क्रम में वे कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा स्थित कुछ दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान व वाहनों को व्यवस्थित कराने पहुंचे। रास्ते में मास्क लगाने के निर्देश देते हुए वे सेनिटाइज, सुरक्षित दूरी का पालन कराते दिखे। कोर्ट रोड़ के बाद जब गांधी चौक आये तो पटवा दुकानदारों से रणवीर यादव ने कहा कि अव्यवस्थित यातायात हुआ तो खैर नहीं। इसलिए अतिक्रमण ना करें और अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के विरूद्ध कारवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें