शिवपुरी। बिजली कंपनी ने नगर के अलग-अलग हिस्सों में हीटर पकड़ो अभियान चलाया। बिजली चोरी कर हीटर जलाने वालों के घरों पर बिजली
कंपनी की टीम जा पहुंची तो कुछ लोगों ने अपने घर पर ताले डाल दिए और टीम को अंदर जाने से रोक दिया। बिजली कंपनी के एई जेम श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर उतरी 2 टीम सबसे पहले धर्मशाला रोड स्थित सराय पहुंची। यहां हीटर का उपयोग करते हुए उपभोक्ता पाए गए। छापामारी की गई तो 18 बिजली से चलते हीटर मिले हैं। करीब 5 स्थानों से बिजली के तार भी जप्त किये गए। एक टीम धर्मशाला रोड पर छापामारी कर रही थी तो दूसरी टीम शक्ति पुरम खुडा जा पहुंची। यहां की बस्ती में छापामारी के दौरान लोगों ने अपने घरों में ताले डाल दिये। इंजीनियर श्रीवास्तव के मुताबिक लोगों को समझाइश दी कि चोरी से हीटर चलना गैर कानूनी है। अगर कार्रवाई में बाधा पहुंचाई तो बिजली कंपनी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है। जेल भी जा सकते हैं। जुर्माना भरना पड़ेगा। जिसके बाद लोगों को यह बात समझ में आई और उन्होंने बिजली कंपनी को चेकिंग करने दी। बाद में यहां के घरों से 5 हीटर और तार जब्त किए हैं। इन सभी को कम्पनी अपने साथ लेकर आई। कम्पनी ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे बिजली के हीटर का इस्तेमाल ना करें। यदि चोरी पकड़ी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि महाप्रबंधक पीपी पाराशर के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की और कहा कि मीटर से ही बिजली का उपयोग करें। चोरी करना ठीक बात नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें