शिवपुरी। कलक्टर अक्षय सिंह की पहल पर जिले में कोरोना से बचाव के लिये #रोको टोको अभियान चल रहा है। इसी क्रम में मुकुंदपुरा और ग्राम कंचनपुर जनपद पंचायत कोलारस में ग्रामीणों को रोको टोको अभियान में कोरोना से बचने के उपाय एवं मास्क लगाने की शपथ दिलाई। अभियान में ग्राम वासियों को मास्क का वितरण किया गया और शपथ भी दिलाई गई। हाथ सैनिटाइजर कराए और कोरोना से बचने के उपाय बताए गए। अधीक्षक सपना अवस्थी शासकीय अनुसूचित जाति कन्या जूनियर छात्रावास कोलारस की देखरेख में कार्यक्रम हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें