खाते से उड़ा दिये 1 लाख 56 हजार
शिवपुरी। ऑनलाइन ठगी थमने का नाम नहीं ले रही। कल फिर एक खाते से 1 लाख 56 हजार उड़ा दिये गए। राजकुमार शर्मा ने बताया कि आज उनके बैंक खाते से एक लाख छप्पन हजार रू की ठगी हो गयी। दुआ करना में इससे कई गुना ज्यादा तरक्की करूं और ईश्वर इसकी भरपाई किसी दूसरे तरीके से कर दे। जब उनसे पूछा कि ये घटना किस तरह हुई तो उन्होंने बताया कि टोल फ्री पर कॉल के बाद एक फोन आया था। मैने एटीएम से पैसे नहीं निकले इसकी कम्पलेंड की थी। बंदे ने पैसे रिटर्न कराने की बात करके ऑनलाइन ठगी कर दी।
आप भी रहिये सतर्क
कोरोना के बीच बढ़ी बेरोजगारी, धंधे ठप, नोकरी जाने के चलते ठगी, लूट जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। सतर्क रहिये। याद रखिये बैंक या आरबीआई या कोई भी खाते से सम्बंधित जानकारी फोन पर हरगिज नहीं लेता। क्यों भूल जाते हैं हम की बैंक कर्मी तब सीधे मुह बात नहीं करते जब हम खुद चलकर बैंक जाते हैं, तो भला फोन की जहमत, कभी नहीं। अलर्ट रहिये। सुरक्षित रहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें