- अधूरे सड़क निर्माण से आम जनता परेशान
- चौराहे पर दिया धरना , निर्माण शुरू नही हुआ तो करेंगे आंदोलन
( खनियांधाना से सचिन मोदी की रिपोर्ट )
खनियांधाना। नगर की मुख्य सड़क रेंज तिराहा से लेकर गूडर रोड की पुलिया तक की सड़क का निर्माण पिछले 2 साल से चल रहा है लेकिन धीमी गति से चलने के कारण यहां के निवासियों का रहना मुश्किल हो गया है। अधूरी पड़ी सड़क से उड़ती धूल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है जिस कारण आम जन बहुत परेशान हो रहे है। रोड निर्माण के कारण धूल उड़ने से गम्भीर वीमारियों को न्योता दिया जा रहा है न तो प्रशाशन न ठेकेदार इस पर ध्यान देते है । कभी कभार ही पानी का छिड़काव किया जाता है और इस रोड के निर्माणाधीन होने के कारण जगह जगह नगर पंचायत की पाइप लाइन भी फूट गई है जिससे कई मोहल्लों के नल आना बन्द हो गए है टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है जो की एक दिन छोड़कर एक दिन आता है जिससे पानी पर्याप्त नही मिल पाता एवं पीने के पानी के लिए बहुत दूरी तय करनी पड़ती है। जनता द्वारा नगरपरिषद को भी इसके लिए अवगत कराया गया है अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। है कुल मिलाकर इस रोड पर रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। इसी सम्बन्ध मैं आज नगर के लोगों ने अस्पताल चौराहे पर धरना देकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग करते हुए 7 दिन का समय दिया अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें