शिवपुरी। नगर में फुटवॉल के धुरंधर खिलाड़ियों में शामिल रहे कुलदीप सिंह चौहान की एक जल दुर्घटना में डूबकर मौत हो गई थी। उसकी यादों को मन मे संजोए साथियों ने 24 दिसंबर से नगर के पोलोग्राउंड पर कुलदीप मेमोरियल सेवन साइड फुटवॉल प्रतियोगिता आयोजित की है। आयोजक राखी मोहित अग्रवाल एवम यंग वायस फुटवॉल क्लब के बैनरतले आज से प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें 4 मैच खेले गए। विहिप नेता और खेल आयोजक प्रमुख विनोद पुरी एवम शेरा ने बताया कि आयोजन में आज के मुख्यअतिथि विपिन शुक्ला, प्रधान संपादक मामा का धमाका डॉट कॉम एवम कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव रहे। शुक्ला ने दोनों टीमों को टॉस कराया। प्रतियोगिता 3 दिन तक जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें