शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का लगातार तीसरा दौरा शुक्रवार 25 दिसम्बर को होने जा रहा है। मंत्री सिंधिया के दौरे की शुरुआत 25 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे पिछोर के खोड इलाके से होगी। यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि वितरण कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके बाद दोपहर 2.45 बजे शिवपुरी सर्किट हाउस आएंगी। शाम 4 बजे नगर के ठकुरपुरा में संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगी। शाम 5 बजे शिवपुरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।
उनके दौरे से पहले आज कलक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल सहित अन्य अधिकारी खोड पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें