शिवपुरी। आग यानि नाम सुनते ही कान खड़े हो जाते हैं। फिर चाहे आग घर, दुकान, वाहन, सिलेंडर में लगी हो तो डरना घबराना शुरू हो जाता है। कहीं आग के दौरान धुंआ भर जाए तो बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है। लेकिन हम अगर चाहें तो इससे बचाव संभव हो सकता है। आज जिला अस्पताल में यही गंभीर विषय पर स्टाफ को टिप्स दी गई। कलक्टर अक्षय कुमार की मौजूदगी में होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट आरपी मीणा के साथ पहुंची। यहां आपदा प्रबंधन में मुख्य रूप से आग लगने पर कैसे काबू पाया जाए। आग में फंसे हुए घायल व्यक्तियों को कैसे धुआ वाले कमरे से बाहर लाया जाए। रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए आदि का प्रदर्शन किया गया।
डेमोंसट्रेशन के दौरान जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चन्देल एवं एसडीओपी सुधीर कुशवाह शिवपुरी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके शर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ पीके खरे सहित अस्पताल के कर्मचारी व आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने टीम द्वारा दिये गए डेमोंसट्रेशन की प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें