शिवपुरी। बैराड़ के ग्राम गाजिगड़ में बीते रोज गुप्तांग में कम्प्रेशर से हवा भरने के चलते जिस युवक की मौत हो गई थी। रविवार को जिले के एसपी राजेश सिंह चन्देल ग्राम गाजिगड़ गए। पीड़ित परिवारजनों के बीच पहुंचे। परिजनों का दर्द साझा किया। उन्हें ढांढस बंधाया। फिर घटना की पड़ताल में पाया कि पीड़ित पक्ष थाने गया था लेकिन लापरवाही के चलते उनकी बात नहीं सुनी गई जिसके बाद एसपी चन्देल ने गोवर्धन थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव और एएसआई प्रमोद तिवारी को निलंबित कर दिया है। घटना के दौरान दर्ज धाराओं में 302 का उलेख भी अब कर दिया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
यह थी घटना
नवम्बर महीने की घटना में जिस वर्कशॉप पर म्रतक काम करता था। वहां उसे दो महीने से वेतन नहीं दिया गया था। बाद में हवा भरने की अमानवीय घटना अंजाम दे दी गई। पीड़ित को शिवपुरी, गवलियर, विजयपुर, बैराड़ के अस्पताल लेकर गए अंततः उसने दम तोड़ दिया था। इसी घटना में परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए थे कि वे घटना के बाद गोवर्धन थाने गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई परिजनों का कहना था जिसके नतीजे में न्याय मिलने में देरी हुई। आज एसपी ने इसी लापरवाही के चलते दो को निलंबित कर दिया। अब आलोक चौहान को कमान सौंपी है जांच एसडीओपी करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें