जन सरोकार की आवाज उठाती खबर
शिवपुरी। नगर पालिका ने नगर में 3-4 जगह पर ही टॉयलेट बनाए हैं। उनकी भी हालत खराब हो गई है। भीषण गंदगी और टूट-फूट हो जाने से इनका उपयोग नहीं हो पा रहा तो कुछ इलाकों में जहां टॉयलेट की देखरेख होती है वहां रात को जश्न मनाते कुछ युवा देखे जा रहे हैं। टॉयलेट में डांस करते युवा नजर आए तो वास्तव में मामला चौकाने वाला नजर आता है।
केस- 1
नपा कार्यालय के बाहर ही शेम शेम
सबसे पहले हम बात करते हैं नगर के उस टॉयलेट की जो नगर पालिका कार्यालय के बाहर निकलते ही पुलिया पर स्थित है। यहां से नगर के आला
-
केस- 2
टॉयलेट में डांस पार्टी
अब बात करते हैं हम शहर के गांधी चौक स्थित दूसरे टॉयलेट की। इसकी देखरेख के लिए नगर पालिका ने कर्मचारी तैनात किए हैं लेकिन यह कर्मचारी अपना दायित्व कितना निभाते हैं यह तो पता नहीं। लेकिन इस
टॉयलेट में रात को पार्टी आयोजित की जाती है। यहां युवा डांस करते देखे जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें टॉयलेट के अंदर एक युवक डांस करता देखा जा रहा है। आप भी देखिए युवक किस तरह से टॉयलेट के अंदर डांस कर रहा है।
-
प्रमुख बाजारों में नहीं टॉयलेट
नगर के प्रमुख बाजारों में आज भी टॉयलेट की कमी खलती है। सदर बाजार से लेकर प्रमुख बाजारों में टॉयलेट ना होने से खासतौर पर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें कई बार लज्जित भी होना पड़ता है। बावजूद इसके नपा टॉयलेट का निर्माण नहीं करा रही।
-
कोलारस की तरह रेडीमेड लगवा दीजिये
कोलारस नगर परिषद के अध्यक्ष रहे रविंद्र शिवहरे ने सीएमओ सौरभ गौड़ के कार्यकाल में कोलारस क्षेत्र में टॉयलेट की भारी कमी देखते हुए रेडीमेड टॉयलेट लगवाए थे। विभिन्न हिस्सों में यह टॉयलेट मौजूद हैं। जिनका लाभ जनता लेती है। यह ज्यादा स्थान भी नहीं घेरते और लोगों को सुविधा का लाभ भी मिलने लगा है। शहर के लोगों का कहना है कि जागरूक कलेक्टर है अक्षय कुमार सिंह धीरे-धीरे व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटे हुए हैं। ऐसे में यदि उनका ध्यान इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण कमी की तरफ चला जाए तो शहर के व्यस्ततम इलाकों में उचित जगह का चयन करने के बाद टॉयलेट का निर्माण किया जा सकता है या फिर रेडीमेड टॉयलेट रखे जा सकते हैं। जिससे महिलाओं सहित लोगों को और व्यापारियों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें