शिवपुरी। बैराड़ इलाके स्थित वन विभाग के प्लांटेशन के कई किलोमीटर हिस्से में बीते दिनों आग भड़क उठी। वन अधिकारियों की और कर्मचारियों की लापरवाही के नतीजे में यह आग बड़े पैमाने पर फैलने की जानकारी
सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि बूंरदा से 2 किलोमीटर दूर से लेकर डेडरी तक के जंगली हिस्से में आग लग गई थी जिसके नतीजे में जंगल जल गया। वन औषधि सहित पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि घास जलाने के लिए वन कर्मियों ने ही आग लगाई थी लेकिन बाद में ध्यान नहीं दिया। जिसके नतीजे में आग फैलती चली गई। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर की है और दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें