- डेढ़ लाख की शराब, एक लोडिंग वाहन जप्त
पोहरी। (अभिषेक शर्मा) अनुभाग के ग्राम भवेंड़ में रविवार की सुबह पुलिस टीम ने पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान,ओर उनि अरविंद सिंह चौहान ने अवैध देशी शराब की फैक्ट्री पर छापा मारकर वहां से डेढ़ लाख रूपए की अवैध शराब एक लोडिंग वाहन जप्त किया है.पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी फरार हो गए हैं.पुलिस ने सभी आरोपियों पर आबकारी एक्ट 34(2) का मामला दर्ज कर लिया है.
बंद पड़े ईट भट्टे की चिमनी में बना रहे थे अवैध शराब
जानकारी के अनुसार ग्राम भवेंड़ में बंद पड़े ईट भट्टे की चिमनी में आरोपियों द्वारा अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री खोल रखी थी.पकड़े गए आरोपियों द्वारा बताया गया कि यहां से ऑर्डर मिलने पर अवैध देशी शराब बना कर गाँव-गाँव में भेजी जा रही थी.जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ओर उनि अरविंद सिंह चौहान को दी. थाना प्रभारी द्वारा इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रविवार की सुबह यहां छापा मारा तो यहां से 1600 क्वाटर प्लेन देशी शराब कीमत 1लाख 44 हजार रुपये एक लोडिंग वाहन और शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री जप्त की गई.पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि दो आरोपी फरार हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें