अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी द्वारा डॉ.अंबेडकर जी का महा परिनिर्वाण सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता फतेहपुर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने केवल दलित उत्थान के लिए कार्य नहीं किया बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के लिए अपना समस्त जीवन संघर्ष में बिता दिया| उन्होंने कहा कि अभाविप द्वारा बाबा साहेब की पुण्यतिथि को समरसता के रूप में मनाने से निश्चित ही समाज में उनके विचार वृहद स्तर पर फैलेंगे|बाबासाहेब का जीवन अपने आप में एक दर्शन है| कई प्रकार की सामाजिक एवं आर्थिक अडचनों को दूर करते हुए उन्होंने जो सफलता अर्जित की है वो प्रत्येक छात्र के लिए अनुकरणीय है | बाबा साहेब ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपना जीवन बल्कि समस्त दलित समाज के जीवन में भी परिवर्तन ला दिया| आज जिस संविधान से देश अपनी गौरवपूर्ण यात्रा कर रहा उसके पीछे उनकी दूरदृष्टि ही है|समाज में समानता स्थापित करने हेतु जो भीमराव अंबेडकर ने प्रयास किया। उस प्रयास को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला संयोजक मयंक राठौर पवन शर्मा, राहुल पडरिया, संकल्प जैन, आदित्य पाठक, प्रदुम्न गोस्वामी, आदित्य राठौर, रोहन पाल, मंजीत जैन, सागर तिवारी, सीमा ओझा, राधिका खंडेलवाल, श्रेया, रितिका परमार, प्रियांशी लक्षकार के साथ साथ दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें