खनियाधाना। (अशोक राजपूत की रिपोर्ट) शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्रान्तर्गत चमरौआ एवं दवियाकलां के मध्य बुधना नदी के तट स्थित बेकल बाली माता मंदिर पर विशाल विष्णु महायज्ञ, भागवत कथा, प्रवचन व रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमे भागवत कथा के सप्तम दिवस में जयदेव शास्त्रीजी ने भगवान कृष्ण की बाललीलाओं का मनमोहक वर्णन किया और भगवान के प्रथम विवाह की कथा का रसपान श्रोताओं को कराया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने अंदर विराजमान रावनरूपी अहंकार का दहन करना चाहिए क्योंकि हमारे मन मे जो विकार रहते जब तक हम उन विकारो को दूर नही करेंगे तब तक हमे ईश्वर से प्रेम नही होगा और भगबान केबल प्रेम के भूखे रहते हैं इसी क्रम में सुश्री सुमन सरकार के द्वारा मनमोहक प्रवचनों का आनन्द श्रद्धालुओं को कराया गया जिसमें उन्होंने अपना मन भगबान के चरणों लगाने की सलाह दी रात में वृन्दावन से पधारे कलाकारों के द्वारा रामलीला का मनमोहक मंचन किया जा रहा जिसमे श्रद्धालु बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे जिसका भंडारा 26 दिसम्बर को है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें