शिवपुरी। स्थानीय ओशो ध्यान केन्द्र मे आचार्य रजनीश "ओशो' का जन्मदिन शिवपुरी जिले भर के ओशो प्रेमीओ ने जन्म महोत्सव केक काटकर, नृत्य,ध्यान, साधना, ओशो के प्रवचन श्रवण करते हुये धूमधाम से मनाया. दोपहर मे राज्य आनंद संस्थान से संबध ओशो आनंद क्लव के सदस्यों ने ओशो की ध्यान विधि "नो माईड" की ओर एक घन्टे का ध्यान किया.
ओशो जन्म महोत्सव मे ओशो परिवार के ओशो प्रेमीओ ने हिस्सा लिया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें