शिवपुरी। अपना ही खून खून का प्यासा हो गया है। छोटा भाई बड़े भाई की जान लेने पर आमादा है। वह न सिर्फ भाई बल्कि भाभी को भी धमका रहा है। अपने दोस्तों के साथ शराब के नशे में बड़े भाई के घर जा पहुंचता है और धमकाता है। इधर बड़ा भाई और उसकी पत्नी डरे सहमे हैं। पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है लेकिन देहात पुलिस नींद में है और कोई कार्रवाई नहीं की जिसके नतीजे में पति-पत्नी डरे हुए हैं। जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी शिवपुरी स्थित सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले कपिल उपाध्याय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते रोज जब वह कुशवाहा बंधु के घर शादी में गया था। तब उसके पीछे से शहर के छावनी कस्टम गेट इलाके में रहने वाला छोटा भाई सुशील उपाध्याय अपने दो दोस्तों पुता राठौर व हसन मिस्त्री के साथ जा पहुंचा। घर पर कपिल की पत्नी सरस्वती उपाध्याय को धमकाने लगा। गाली गलौज करते हुए उसने कहा कि वो अपने दोस्तों के साथ यही रहेगा। जब कपिल की पत्नी ने इनकार किया तो यह कहकर चला गया कि आज तो जा रहा हूं लेकिन अबकी बार कपिल को छोडूंगा नहीं उसकी जान ले लूंगा। कपिल घर पहुंचा तो उसकी पत्नी और 3 साल का छोटा बच्चा डरके मारे एक कोने में छुपकर बैठे हुए थे। बाद में कपिल ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई। कपिल का कहना है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है जिसके नतीजे में उसका छोटा भाई फोन पर भी धमका रहा है और उन्हें डर है कि कोई ना कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। कपिल ने संवेदनशील एसपी राजेश चन्देल से गुहार लगाई है की उसकी रक्षा करें और देहात थाना पुलिस को इस संबंध में ठोस कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें