शिवपुरी। नगर के कमलागंज इलाके में बीच सड़क पर एक गड्ढा खुला पड़ा है। सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगरपालिका एवम पीडब्ल्यूडी को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। कमलागंज एबी रोड पर विगत 1 माह से पुलिया को बीचों बीच खोदकर डाल दिया गया है। जिससे रात में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने से जनहानि हो सकती है। भानु प्रकाश ने इसे जल्द बन्द करवाने कहा।

CM Helpline par nhai ho rahi hai karywahi.
जवाब देंहटाएं