दिल्ली। अगर आप बैंक के काम निपटाने की सोच रहे हैं तो आज गुरुवार को ही अपने सभी काम निपटा लें क्योंकि इस सप्ताह तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इस सप्ताह 25 दिसंबर शुक्रवार को क्रिसमस है, इस कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश रहेगा और बैंकों की छुट्टी है। 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं 27 दिसंबर को रविवार होने की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे। यानी सप्ताह के तीन दिन 25, 26 और 27 तारीख को बैक बन्द रहेगी। इसलिए गुरुवार को ही अपने सारे बैंक के काम निपटा लें।
बता दे कि हर रविवार को देशभर के बैंक बंद रहते हैं इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में कामकाज नही होता। इसके अलावा राष्ट्रीय अवकाश और अन्य क्षेत्रीय अवकाश पर भी बैंकों मे छुट्टी रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें