शिवपुरी। शिवपुरी के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ISO की टीम ने आमद दर्ज कराई। भोपाल मंडल के 10 रेलवे स्टेशन की गुडवत्ता परखने दिल्ली से आई टीम के 2 सदस्य एके वर्मा के
क्या है आईएसओ
बता दें कि ISO अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International organization for standardization) को दर्शाता है।इसकी स्थापना 23 फरवरी 1947 में जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड में हुई थी। यह किसी भी संस्था, उद्योग को तब दिया जाता है जब वहां मौजूद सुविधाएं बेहतर हों। उसके लिये मानक तय किये जाते हैं। जिन पर खरा उतरने पर
ही ISO प्रदान किया जाता है।
ही ISO प्रदान किया जाता है।
आज रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की टीम के अधिकारियों ने स्टेशन प्रबन्धक उमेश मिश्रा के साथ स्टेशन का जायजा लिया। जिसमें सोलर सिस्टम के उपयोग से ऊर्जा की बचत की जानकारी ली। बारिश पानी के उपयोग के लिये हार्वेस्टिंग सिस्टम को देखा। पेयजल प्रबंधन देखा। इसके अलावा भी जिन बिंदुओं के आधार पर ISO दिया जाता है उन सभी बिंदु पर गौर किया। जो रिपोर्ट तैयार होगी वर्मा की टीम उसे वरिष्ठ कार्यालय दिल्ली को सौंपेगी जिसके बाद किन किन स्टेशन को यह ISO मिलेगा तय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें