शिवपुरी। शहर के नरेंद्र नगर छतरी रोड पर रहने वाले महेश कुशवाह का 6
साल का पोमेलियन कुत्ता किसी ने चुरा लिया। बीते 2 दिन से वे कुत्ता चोरी हो जाने से परेशान हैं। कुत्ते की हर जगह तलाश कर ली लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका जिसके बाद उन्होंने फिजिकल थाने में रपट दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा है कि आंखों के नीचे काले धब्बे और बड़े बड़े बाल वाला छोटा सा प्यारा सा उनका पोमेलियन कुत्ता घर से अचानक लापता हो गया। आसपास ढूंढा, दूर तक भी गए लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। किसी ने उनके कुत्ते को चुरा लिया है जिससे परिवार के सदस्य परेशान हैं। महेश के अनुसार परिवार के सदस्य की तरहबारिश से भीगे मंडप, शादी में बूंदों से खलल
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। नगर के आसमान पर दोपहर से बादल छा गए हैं। बूंदाबांदी होने लगी। सर्दीली हवाएं चलने लगी, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। आज बेतहाशा शादियां हैं जिसके नतीजे में
शादी के मंडप पर भीग गए। विवाह घरों में जहां शादी के आयोजन थे वहां पानी की बूंदों ने खलल डाला। विवाह आयोजक आसमान की ओर टकटकी लगाकर देखते रहे। कोई दौड़कर मंदिर पहुंचा तो किसी ने घर पर ही भगवान से दुआ मांगी कि फेरे हो जाने तक पानी को जरा रोक लीजिए। बूंदाबांदी होती रही जिसके नतीजे में शहर के विवाह घर भीगे नजर आए। त्रिपाल से फर्नीचर को ढक दिया गया था। शाम होते होते बूंदाबांदी के चलते एकाएक सर्दी बढ़ गई है। दिसंबर की सर्दी का एहसास होने लगा है। इससे पहले सुबह तक आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा रहा था। बीते कुछ दिनों से गर्मी पड़ रही थी। अब मौसम ने फिर करवट बदल ली है जिसके नतीजे में है सर्दी का एहसास होने लगा है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका
कोई टिप्पणी नहींरेडिएंट कॉलेज का छात्र कर रहे घेराव, पहुंची पुलिस
कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। शहर के महल कॉलोनी स्थित रेडिएंट कॉलेज का आज रात को छात्रों ने घेराव कर दिया है। स्टेनोग्राफी मुख्य परीक्षा के दौरान लगातार सामने आ रही खामी और मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने कॉलेज घेर रखा है। नारेबाजी कर रहे हैं। यह देखकर कोतवाली पुलिस को मौके पर जाना पड़ा है। रात को 9:30 बजे तक कॉलेज के छात्रों ने घेराव कर रखा था और पुलिस तैनात की गई है। बता दें की 8 दिसंबर से परीक्षा की शुरुआत हुई है जिसे लेकर पहले दिन से ही खामियां सामने आ रही हैं। छात्र लगातार आरोप लगा रहे हैं। इसी के चलते शिवपुरी दौरे पर आई तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भी छात्रों ने मुलाकात कर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे जिसके बाद आज रात को रेडिएंट कॉलेज कॉलेज का छात्रों ने घेराव कर रखा है। भिंड कनेक्शन के आरोप लग रहै हैं।
रेडिएंट कॉलेज पर हो कार्यवाही: एबीवीपी
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रतिनिधि मण्डल ने तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को रेडिएंट कॉलेज के संबंध में ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की। नगर तकनीकी प्रमुख रोहन देव पाल ने बताया कि शिवपुरी के रेडिएंट कॉलेज द्वारा प्रतिवर्ष क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश देकर उन विद्यार्थियों को बाहरी जिलों की आईटीआई में प्रवेश दिलवाया जाता है और उन विद्यार्थियों से मोटी फीस वसूली जाती है। इसी तरह रेडिएंट कॉलेज द्वारा 20 विद्यार्थियों को रेडिएंट कॉलेज का कहकर भिंड के किसी और गैर मान्यता प्राप्त आईटीआई में दाखिला दिया गया जब वे विद्यार्थी भिंड परीक्षा देने पहुंचे तब उन्हे परीक्षा नही देने दी गयी और विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए, जिससे विद्यार्थियों के 2 वर्ष खराब हो गये। इसी प्रकार से इस कॉलेज द्वारा प्रतिवर्ष क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश देकर उन्हें दूसरे कॉलेजों में प्रवेश दिलाया जाता है और विद्यार्थियों से मोटी फीस वसूल कर उन्हें अंधकार में रखते हैं। ऐसा करके इस कॉलेज के द्वारा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता हैं। छात्र हितों में सदैव सक्रिय छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जब इस विषय की जानकारी लगी तब से विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ता विद्यार्थियों को सेंटर सेंटर पहुंचकर परीक्षा दिलाने में सहायता कर रहे है। कल न्यू रेडियंट कॉलेज में जिन विद्यार्थियों का सेंटर पड़ा उन्हें भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा तथा कुछ विद्यार्थी परीक्षा देने से भी वंचित रह गए थे। विद्यार्थियों के साथ रेडिएंट कॉलेज के स्टाफ द्वारा अभद्रता भी की गई। इस पूरे विषय की जानकारी विद्यार्थी परिषद द्वारा आईटीआई शिवपुरी के प्राचार्य नितिन मंदसौरवाला को भी दी गई थी। विद्यार्थी परिषद ने तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधारा राजे सिंधिया से मिलकर ज्ञापन सौंपा तथा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए रेडिएंट कॉलेज पर कार्यवाही करने की मांग की जिस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला विद्यार्थी विस्तारक सत्यम वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य पाठक, नगर मंत्री विवेक धाकड़ व नगर तकनीकी प्रमुख रोहन देव पाल मौजूद रहे।
यह हुई पहले दिन से गड़बड़ी
शिवपुरी में स्टेनोग्राफी की मुख्य प्रैक्टिकल परीक्षा 8 दिसंबर को पहले दिन ही विवादों में घिर गई थी। जिले के 7 आईटीआई सेंटरों पर यह परीक्षा आहूत की गई थी। जिसके लिए सॉफ्टवेयर ऊपर से ही भेजे गए थे लेकिन सॉफ्टवेयर की खराबी के चलते परीक्षा देने आए परीक्षार्थी परेशान हो गए। हालाते यह हुए कि सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 बजे से दूसरी पारी में जो परीक्षा आयोजित की जानी थी वह सुबह 9 बजे शुरू हुई और शाम को 4 बजे तक पूरी की जा सकी। जिसके नतीजे में भारी अव्यवस्था और परेशानी का सामना विद्यार्थियों को करना पड़ा था। बात करें तो शहर के न्यू रेडिएंट रेडिएंट, सरकारी आईटीआई और सीफी नेट पर यह परीक्षा आयोजित की गई है। जिसमें कोविड-19 को ध्यान में रखकर परीक्षा आयोजित करवानी है लेकिन आपाधापी का आलम यह है कि कंप्यूटर सेंटर पर सॉफ्टवेयर काम करना बंद कर देते हैं। तब ऊपर से दूसरा सॉफ्टवेयर अपडेट कराना पड़ रहा है। दोनों पारी के बच्चे एक साथ इकट्ठे हो रहे हैं। यानी कि 120 बच्चे अलग-अलग परीक्षा देने आने हैं पर उन सभी को एक ही पारी में परीक्षा के लिए इकट्ठा होना पड़ रहा है। विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हाल यह है कि सुबह 9 की परीक्षा शाम 4 बजे पूरी की जा रही है। इस परीक्षा के अंक मुख्य परीक्षा में शामिल किए जाएंगे। परीक्षा 13 तारीख तक लगातार जारी रहेगी। छात्रों को परीक्षा में गड़बड़ी का डर सता रहा है।
अभा कायस्थ महासभा के उपाध्यक्ष बने विवेक श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं12 लाख की मदिरा, लहान पकड़ी, नष्ट भी की
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। जिला आबकारी महकमा लगातार कार्रवाई अंजाम दे रहा है। जिले के पिछोर इलाके में आज कई जगह छापामारी की। पिछोर और भौंती इलाके में छापामारी के दौरान देसी शराब जप्त की गई वही कंजरो के डेरे पर भी दबिश दी गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर जिला
आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में पिछोर व्रत के प्रभारी तीर्थराज भरद्वाज उपनिरीक्षक ने आरोपी कपिल गुप्ता को 1000 पाव देसी प्लेन मदिरा के आरोप में गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की और न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इसके बाद दूसरी कार्रवाई बामोरकला कंजर डेरे पर और अचरोनी के डेरे पर अंजाम दी गई। यहां 18000 किलो ग्राम लहान मौके पर नष्ट किया गया। 50 लीटर कच्ची शराब बनाने की भटियाँ और 15 ड्रम अन्य मदिरा बनाने का सामान जप्त किया। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 10 से 12 लाख रुपए आंका गया है। सभी कार्रवाई में 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज, राहुल गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक और आबकारी आरक्षक की टीम शामिल रही।'आईएमए' के 'डॉक्टरों' ने बन्द रखी 'ओपीडी'
कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। आईएमए डॉक्टरों ने आज ओपीडी सेवाएं ठप कर दी। जिसके नतीजे में यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आईएमए के बैनर तले इस हड़ताल का आयोजन किया गया था। आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर निसार अहमद और सचिव डॉ राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हम सब मिलकर मिक्सोपैथी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि बीते 3 साल से केंद्र सरकार का यह प्रयास है कि देश में मॉडर्न मेडिसिन को कैसे भी बाहर का रास्ता दिखाया जाए। इसके लिए चाहे मेडिकल काउंसिल को बंद करना विदेशी डॉक्टर को प्रैक्टिस की अनुमति देना, आयुष को ऑपरेशन की अनुमति देना, मॉडर्न मेडिसिन लिखवाना, हृदय का उपचार करवाना जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। भारत में नीति आयोग एवं सेंट्रल काउंसिल ऑफ मॉडर्न मेडिसिन दोनों को पछाड़ने की कोशिश हो रही है। नेशनल शिक्षण पॉलिसी 2020 में नीति आयोग की 4 मेडिकल संबंधी कमेटियों ने मेडिकल शिक्षा से संबंधित सभी पेथी को