शिवपुरी। कुछ लोग इस कदर परेशान से रहते हैं कि अपनी बाइक छोड़कर किसी दूसरे की बाइक लेकर चलते बनते हैं। आज कलक्ट्रेट पर न्यायालय लिखी संदीप पाठक निवासी खुडा की बाइक एक नपा कर्मी रामचरण पुत्र हलकुराम उठाकर चलता बना। संदीप पर hf डीलक्स बाइक है और नपा कर्मी पर भी ठीक यही ब्लेक कलर की बाइक है। नतीजे में वह अपनी बाइक छोड़कर चलता बना। इधर संदीप ने सहनशीलता का परिचय दिया। उसने कोतवाली पुलिस को सूचित किया। आरटीओ की साइड से नपा कर्मी की खोज की। मामले की जानकारी मामा का धमाका डॉट कॉम के माध्यम से सीएमओ गोविंद भार्गव को दी। तब कहीं जाकर नपा कर्मी वापस कलक्ट्रेट पहुंचा। यहां संदीप उसके इन्तजार में खड़ा रहा। जब वह लौटकर आया तब संदीप की परेशानी का अंत हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें