- कोतवाली पुलिस ने की तलाश शुरू
शिवपुरी। नगर के पुराने वायपास के समीप कंट्रोल रूम से लगी पुलिस लाइन में ही 10 सदस्यीय चोर गैंग ने बीते रोज धावा बोल डाला। कोतवाली पुलिस को चुनोती पेश करते हुए यह गैंग पुलिसकर्मियों की 3 बाइक चुराकर फरार हो गई। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद उन चोरों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव ने बताया कि हम तत्काल मौके पर पहुंचे थे लेकिन तब तक चोर निकल गए। अब पड़ताल कर रहे हैं।
आधीरात आये दर्जन भर बदमाशों से दहशत में न्यू शिव कॉलोनी के लोग
शिवपुरी नगर की पुराने बायपास से सटी न्यू शिव कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। बीती आधी रात को करीब 12 लोग कॉलोनी में नजर आए थे। संदिग्ध नजर आए यह लोग बदमाश नजर आ रहे थे। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया पुलिस पहुंची भी लेकिन कोई हाथ नहीं आ सका। लोगों के अनुसार बीती 2 रात से कोई अंजान लोग न्यू शिव कॉलोनी में देखे जा रहे हैं। जिसे लेकर कॉलोनी के लोग रात तो रात आज दिनभर दहशत में रहे। लोगों ने एसपी राजेश चन्देल से पुलिस गश्त में कसावट लाने की बात कही। लोगों का कहना है कि नकाबपोश गैंग के लोग किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। बाइक चोरी को पुलिस हल्के में न ले। बता दें कि रैलवे स्टेशन कोलोनी में कुछ साल पहले इसी तरह आये बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देकर डकैती की वारदात अँजाम दे चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें